‘मेरा कोविड केंद्र’ ऐप किस राज्य सरकार ने जारी किया?

(A) बिहार
(B) उत्तर प्रदेश
(C) मेघालय
(D) तमिलनाडु

Answer : उत्तर प्रदेश

Explanation : उत्तर प्रदेश में COVID-19 संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 5 दिसंबर, 2020 को मोबाइल ऐप्प ‘मेरा कोविड केंद्र' (Mera Covid Kendra App) का लोकार्पण किया। यह ऐप डाउनलोड कर कोई भी व्यक्ति आसानी से जान सकेगा कि उसके घर के आसपास 5 किमी में COVID-19 जाँच केंद्र कहां है। इस मोबाइल ऐप को चिकित्सा, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने तैयार किया है। इस ऐप के माध्यम से 5 किमी की दायरे में टेस्ट सेंटर की जानकारी मिल सकेगी। प्रदेश में सभी जिलों में जाँच मुफ्त में होगी, साथ ही निजी लैब में टेस्ट की कीमत भी तय कर दी गई है। ऐप के माध्यम से मैप के जरिए कोई भी व्यक्ति COVID-19 टेस्टिंग सेंटर तक आसानी से पहुंच सकेगा। इस मोबाइल ऐप में COVID-19 टेस्टिंग सेंटर GPS लोकेशन और बिल्डिंग के साथ टेस्ट सेंटर का नाम, मोबाइल नंबर, लैंडलाइन नंबर और पिन कोड आदि का ब्यौरा आ जाएगा।
Tags : पूर्वोत्तर राज्य
Related Questions
Web Title : Mera Covid Kendra App Kis Rajya Sarkar Ne Jari Kiya