मिनीरत्न कंपनियों की संख्या कितनी है?

(A) 65 कंपनियां
(B) 74 कंपनियां
(C) 84 कंपनियां
(D) 78 कंपनियां

Answer : 74 कंपनियां

मिनीरत्न कंपनियों की संख्या 74 है, जिन्हें दो श्रेणी में बांटा गया है। मिनीरत्न श्रेणी-I में 59 कं​प​नियां है जबकि मिनीरत्न श्रेणी-II में 15 कंपनियां है। मिनीरत्न श्रेणी-I - केंद्रीय सरकारी उद्यमों के नाम इस प्रकार हैं; 1. कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड 2. अंतरिक्ष कार्पोरेशन लिमिटेड 3. कामराजार पोर्ट लिमिटेड 4. भारत कोकिंग कोल लिमिटेड 5. एचएलएल लाईफ केयर लिमिटेड 6. बीईएमएल लिमिटेड 7. इंडिया ट्रेड प्रमोशन ऑर्गेनाइजेशन 8. ब्रिज एंड रूफ कंपनी (इंडिया) लिमिटेड 9. सेन्ट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन 10. सेन्ट्रल कोलफील्ड्स लिमिटेड 11. इंडियन रीन्यूएबल एनर्जी डवलपमेंट एजेंसी लिमिटेड 12. एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया 13. ड्रेजिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 14. बामर लारी एंड कंपनी लिमिटेड 15. गार्डनरीच शिपबिल्डर्स एंड इंजीनियर्स लिमिटेड 16. गोवा शिपयार्ड लिमिटेड 17. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड 18. भारत डायनामिक्स लिमिटेड 19. एमएसटीसी लिमिटेड 20. हिंदुस्तान पेपर कॉर्पोरेशन लिमिटेड 21. हाउसिंग एंड अर्बन डवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड 22. इंडिया टूरिज्म डवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड 23. मझगांव डॉक लिमिटेड 24. इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन लिमिटेड 25. चेन्नई पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड 26. भारत संचार निगम लिमिटेड 27. इरकॉन इंटरनेशनल लिमिटेड 28. केआईओसीएल लिमिटेड 29. इंडियन रेअर अर्थ्स लिमिटेड 30. मिश्र धातु निगम लिमिटेड 31. प्रोजेक्ट्स एण्ड डेवलेपमेंट इण्डिया लिमिटेड 32. मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स लिमिटेड 33. महानदी कोलफील्ड्स लिमिटेड 34. एनएचपीसी लिमिटेड 35. नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड 36. नेशनल फर्टिलाइजर्स लिमिटेड 37. नेशनल सीड्स कॉर्पोरेशन लिमिटेड 38. एमएमटीसी लिमिटेड 39. नार्दन कोलफील्ड्स लिमिटेड 40. नॉर्थ ईस्टर्न इलेक्ट्रीक पावर कार्पोरेशन लिमिटेड 41. हिंदुस्तान न्यूजप्रिंट लिमिटेड 42. ओएनजीसी विदेश लिमिटेड 43. पवन हंस हैलीकॉप्टर्स लिमिटेड 44. राइट्स लिमिटेड 45. रेलटेल कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 46. रेल विकास निगम लिमिटेड 47. राष्ट्रीय केमिकल्स एंड फर्टिलाइजर्स लिमिटेड 48. मैंगनीज ओर (इंडिया) लिमिटेड 49. सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड 50. सिक्यूरिटी प्रिंटिंग एंड मिंटिंग कॉर्पोरेशन ऑफ़ इंडिया लिमिटेड 51. साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड 52. स्टेट ट्रेडिंग कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड 53. टेलीकम्यूनिकेशन्स कंसलटेण्ट्स इंडिया लिमिटेड 54. राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम लिमिटेड 55. टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड 56. एड्सिल (इंडिया) लिमिटेड 57. वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड 58. एचएससीसी (इंडिया) लिमिटेड 59. वापकोस लिमिटेड मिनीरत्न श्रेणी - II - केंद्रीय सरकारी उद्यमों के नाम इस प्रकार हैं; 1. फेरो स्क्रेप निगम लिमिटेड 2. आर्टिफिशियल लिम्ब्स मैन्यू कॉर्पो. आफ इंडिया लिमिटेड 3. सेंट्रल रेलसाइड वेयरहाउस कंपनी लिमिटेड 4. पीईसी लिमिटेड 5. भारत पंप्स एंड कॉम्प्रेर्स लिमिटेड 6. इंडियन मेडिसिन्स एंड फार्मास्युटिकल्स कॉरपोरेशन लिमिटेड 7. एचएमटी (इंटरनेशनल) लिमिटेड 8. मिनरल एक्सप्लोरेशन कॉरपोरेशन लिमिटेड 9. एफसीआई अरावली जिप्सम एंड मिनरल्स इंडिया लिमिटेड 10. इंजीनियरिंग प्रोजेक्ट्स (इंडिया) लिमिटेड 11. मेकॉन लिमिटेड 12. ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंसल्टेट्स (आई) लिमिटेड 13. राजस्थान इलैक्ट्रोनिक्स एंड इन्स्टूमेंट्स लिमिटेड 14. सेण्ट्रल माइन प्लानिंग एंड डिजाइन इंस्टिट्यूट लिमिटेड 15. नेशनल फिल्म डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : Quiz Programme, Interview & Competitive Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mini Ratna Company Ki Sankhya