मुद्रा स्फीति की शून्य दर उस वर्ष में अवश्य मानी जाती हैं जब

(A) वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर शून्य रहे
(B) वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर घटती जाए
(C) वर्ष में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर घटे भी और बढ़े भी
(D) वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर स्थिर रहे।

Question Asked : [IAS (Pre)] 1993]

Answer : वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रास्फीति की वार्षिक दर शून्य रहे

किसी वर्ष के किसी माह के किसी विशेष सप्ताह में यदि 5% मुद्रास्फीति है, तो इसका तात्पर्य है कि उस वर्ष के ठीक पिछले वर्ष के उसी माह के उसी सप्ताह विशेष की अपेक्षा वस्तु समूह की भारित कीमत में 5% की वृद्धि हुई अर्थात् मुद्रास्फीति का मापन सप्ताह दर सप्ताह के आधार पर किया जाता है। स्पष्ट है, कि कि​सी वर्ष में मुद्रास्फीति की दर शून्य होने के लिए आवश्यक है, कि वर्ष के प्रत्येक सप्ताह में मुद्रास्फीति की दर शून्य हो।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mudra Sfiti Ki Shuny Dar Us Varsh Mein Avashy Mane Jate Hain Jab