मूल्य भेदभाव कब सहायक होगा?

(A) जब दो बाजारों के लिए मांग लोच अलग-अलग हो
(B) जब दो बाजारों के लिए मांग लोच समान हो
(C) जब दो बाजारों के लिए आपूर्ति लोच अलग-अलग हो
(D) जब दो बाजारों के लिए आपूर्ति लोच समान हो

Question Asked : SSC LDC 2005

Answer : जब दो बाजारों के लिए मांग लोच अलग-अलग हो

मूल्य भेदभाव जब दो बाजारों के लिए मांग लोच अलग-अलग हो तब सहायक होगा। मूल्य भेदभाव एक मूल्य रणनीति है जिसमें समरूप या समान वस्तुओं के मूल्य विभिन्न बाजारों के अनुसार भिन्न-भिन्न होते हैं इसमें उत्पादक उतना मूल्य प्राप्त करने का प्रयास करता है जितना उपभोक्ता की भुगतान करने की क्षमता है। इसलिए जब दो बाजारों के लिए मांग लोच भिन्न-भिन्न होगी तब मूल्य भेदभाव युक्त अवस्था सही रूप से कार्य करेगी।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी अर्थशास्त्र
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mulya Bhedbhav