नवयुवकों द्वारा 18 वर्ष की आयु में मताधिकार का पहली बार प्रयोग किया गया आम चुनाव में?

(A) 1987 के
(B) 1988 के
(C) 1989 के
(D) 1990 के

Question Asked : UPPSC 2011

Answer : 1989 के

18 वर्ष की आयु पर मताधिकार का पहली बार प्रयोग 1989 के आम चुनावों में किया या। मतदान की न्यूनतम आयु 21 वर्ष से घटकर 18 वर्ष करने हेतु संविधान के अनुच्छेद 326 में संशोधन किया गया। लोकसभा और राज्यसभा ने क्रमश: 15 व 20 दिसंबर, 1998 को इसे स्वीकृति दी। वर्ष 1984 में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या के बाद राजीव गांधी को प्रधानमंत्री बनाया गया था। राजीव गांधी के कार्यकाल को कई अहम फैसलों के लिए याद किया जाता है। उनमें एक सबसे अहम फैसला था कि 18 साल के युवाओं को मतदान करने का अधिकार देना। 20 दिसंबर, 1988 को मतदान की उम्र 21 से घटाकर 18 साल करने के लिए संसद में कानून को मंजूरी दी गई थी। पहले मतदाता के रजिस्ट्रीकरण के लिए आयु 21 साल थी। लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 को संशोधित करने वाले 1989 के अधिनियम 21 के साथ संविधान के 61वें संशोधन अधिनियम, 1988 के द्वारा मतदाता के पंजीकरण की न्यूनतम आयु को 18 साल कर दिया गया। इसे 28 मार्च, 1989 से लागू किया गया है।
Tags : भारतीय राजव्यवस्था राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Navayuvako Dwara 18 Varsh Ki Aayu Mein Matadhikar Ka Pahli Bar Prayog Kiya Gaya Aam Chunav Mein