ODF और हर घर में बिजली प्रदान करने वाला पहला राज्य कौन बना?

(A) नई दिल्ली
(B) गोवा
(C) केरल
(D) राजस्थान

Answer : गोवा

Explanation : ODF और हर घर में बिजली प्रदान करने वाला पहला राज्य गोवा बना है। गोवा ने हर घर में खुले में शौच मुक्त (Open Defecation Free - ODF) और बिजली हासिल की है। मूल ओडीएफ प्रोटोकॉल वर्ष 2016 में जारी किया गया था। इसके अनुसार, किसी शहर या वार्ड को ओडीएफ शहर या वार्ड के रूप में अधिसूचित किया जाता है यदि दिन के किसी भी समय एक भी व्यक्ति खुले में शौच नहीं करता है। गोवा 'हर घर जल मिशन (Har Ghar Jal Mission)' के तहत हर घर को नल का पानी उपलब्ध कराने वाला पहला राज्य भी बन गया है। इसके अलावा, गोवा ने गरीबों और जरूरतमंदों को मुफ्त राशन उपलब्ध कराने का 100 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया। इसने कोविड -19 टीकाकरण की 100 प्रतिशत पहली खुराक भी पूरी कर ली है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Odf Aur Har Ghar Mein Bijli Pradan Karne Vala Pehla Rajya Kaun Bana