वन नेशन वन राशन कार्ड योजना से जुड़ने वाला अंतिम राज्य कौन सा है?

(A) असम
(B) बिहार
(C) मध्यप्रदेश
(D) हिमाचल प्रदेश

Answer : असम

Explanation : वन नेशन वन राशन कार्ड (One Nation One Ration Card) योजना से जुड़ने वाला देश का अंतिम राज्य असम (Assam) बन गया है। वहां भी राशन कार्ड ‘पोर्टेबिलिटी’ (Ration Card Portability) सेवा शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही केंद्र का 'एक राष्ट्र, एक राशन कार्ड' कार्यक्रम पूरे देश में लागू हो गया है। असम One Nation One Ration Card लागू करने वाला 36वां राज्य/केंद्र शासित प्रदेश बना है। केंद्र सरकार ने One Nation One Ration Card का क्रियान्वयन अगस्त 2019 में शुरू किया गया था। एक देश, एक राशन कार्ड योजना का अधिकतम लाभ उठाने के लिए सरकार ने 'मेरा राशन' मोबाइल एप्लिकेशन (Mera Ration App) भी शुरू किया है। यह ऐप लाभार्थियों को वास्तविक समय पर सूचना उपलब्ध करा रहा है। यह अभी 13 भाषाओं में उपलब्ध है। अब तक ऐप को गगूल प्ले स्टोर से 20 लाख से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका है।

क्या है वन नेशन वन राशन कार्ड योजना
वन नेशन वन राशन कार्ड ONORC (एक देश, एक राशन कार्ड) के तहत, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम, 2013 (NFSA) के तहत कवर किए गए लाभार्थी देश में कहीं से भी अपना राशन ले सकते हैं। मान लीजिए कि उनका राशन कार्ड उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में बना है, लेकिन वह रोजगार के सिलसिले में दिल्ली में रहते हैं। तो वह दिल्ली स्थित अपनी पसंद के किसी भी इलेक्ट्रॉनिक पॉइंट ऑफ़ सेल डिवाइस (E-POS)-लैस राशन की दुकानों से सब्सिडी वाले खाद्यान्न का अपना कोटा प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (Biometric Authentication) के साथ अपने मौजूदा राशन कार्ड का उपयोग करना होगा।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : One Nation One Ration Card Yojana Se Judne Wala Antim Rajya Kaun Sa Hai