ओयो रूम्स के संस्थापक कौन है?

(A) जेफ बेजोस
(B) मार्क जकरबर्ग
(C) सचिन बंसल
(D) रितेश अग्रवाल

Question Asked : UPPCS (Pre) 2007

Answer : रितेश अग्रवाल

Explanation : ओयो रूम्स के संस्थापक रितेश अग्रवाल है। आईआईएफएल वेल्थ हुरुन इंडिया की अमीरों की सूची के अनुसार रितेश अग्रवाल 7,500 करोड़ रुपये की संपत्ति के साथ सबसे कम उम्र (25) के अरबपति हैं। जून 2013 को उन्होंने 60 हजार रुपए का निवेश कर ओयो रूम्स की शुरुआत की और अपने दम पर इस मुकाम पर पहुंचे हैं। ओयो के साथ देश के सौ शहर की 2,200 होटल्स जुड़ी हैं। 1500 कर्मचारियों की इस कंपनी का एक माह का टर्न ओवर 23.39 करोड़ रुपए है।

शुरूआत में रितेश ने एक वेबसाइट तैयार की थी, जहां वो सस्‍ते और किफायती होटल्‍स के बारे में जानकारी देते थे। इस वेबसाइट का नाम रखा 'ओरावल'। कुछ दिनों तक वेबसाइट चलाने के बाद रितेश को लगा कि लोग शायद नाम के चलते वेबसाइट को समझ नहीं पा रहे हैं। इसलिए उन्‍होंने साल 2013 में उसका नाम बदल कर OYO Rooms कर दिया। द न्‍यूयॉर्क टाइम्‍स की CB Insights ने OYO Rooms को उन कंपनियों में रखा, जो भविष्‍य में सफलता का परचम लहरा सकती हैं। बता दें कि रितेश के OYO Rooms में सॉफ्टबैंक ग्रुप, ग्रीनओक्‍स, सेक्‍यूइया कैपिटल और लाइटस्‍प्रेड इंडिया जैसी कंपनियों ने निवेश किया है। रितेश अग्रवाल को साल 2013 में Thiel Fellowship के '20 अंडर 20' के लिए चुना गया था।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Oyo Rooms Ke Sansthapak Kaun Hai