ओजोन परत (Ozon Layer) किसे कहते हैं?

Who is the Ozone Layer?

(A) अंटार्कटिका की वायुमण्डलीय स्थिति
(B) शनि ग्रह पर की गई एक आधुनिक खोज
(C) पृथ्वी की सतह से लगभग 10-20 किलोमीटर नीचे की परत
(D) पृथ्वी की सतह 15-20 किलोमीटर ऊपर में वायुमण्डल की परत

Answer : पृथ्वी की सतह 15-20 किलोमीटर ऊपर में वायुमण्डल की परत

ओजोन परत समताप मण्डल में पृथ्वी से लगभग 15 से 35 किमी. ऊपर जाने पर विद्यमान है। यह सूर्य द्वारा विकरित पराबैंगनी किरणों से हमारी रक्षा करती है। ओजोन की परत की खोज 1913 में फ्रांस के भौतिकविदों फैबरी चार्ल्स और हेनरी बुसोन ने की थी। इसके गुणों का विस्तार से अध्ययन ब्रिटेन के मौसम विज्ञानी जी एम बी डोबसन ने किया था। उन्होने एक सरल स्पेक्ट्रोफोटोमीटर विकसित किया था जो स्ट्रेटोस्फेरिक ओजोन को भूतल से माप सकता था।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी सामान्य विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ozone Parat Kise Kehte Hain