पानीपत का तृतीय युद्ध किसके बीच लड़ा गया था?

(A) अफगान एवं सिख
(B) मराठा एवं सिख
(C) अफगान एवं शाहआलम
(D) अफगान एवं मराठा

Question Asked : Bihar Police Sub-Inspector Pre. Exam 2019

Answer : अफगान एवं मराठा

Explanation : पानीपत का तृतीय युद्ध 14 जनवरी, 1761 को अफगान आक्रमणकारी अहमदशाह अब्दाली और मुगल बादशाह शाहआलम द्वितीय के संरक्षक और सहायक मराठों के बीच लड़ा गया था। पानीपत के तीसरे युद्ध के दो मुख्य कारण थे:
पहला कारण तो यह था अहमद शाह अब्दाली भी नादिरशाह की तरह भारत को लूटना चाहता था।
और दूसरा मराठे हिंदू पादशाही की भावना से ओतप्रोत होकर दिल्ली पर अपना अधिकार जमाना चाहते थे।
पानीपत की तीसरी और आखिरी लड़ाई बहुत भयंकर थी। इसमें ना जाने कितने ही योद्धा मारे गए थे, कितने ही सैनिक शहीद हुए और कितने ही घरों के चिराग बुझ गए। यह लड़ाई वर्तमान दिल्ली से करीब 90 किलोमीटर दूरी पर लड़ी गई थी।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Panipat Ka Tritiya Yudh Kiske Bich Lada Gaya Tha