फूलों की घाटी की खोज किसने की थी?

(A) फ्रैंक एस. स्मिथ
(B) आर.एल. होल्ड्सवर्थ
(C) एरिक शिप्टन
(D) उपयुक्त सभी ने

Answer : फ्रैंक एस स्मिथे, एरिक शिप्टन और आर.एल. होल्ड्सवर्थ ने 1931 में

Explanation : फूलों की घाटी की खोज तीन ब्रिटिश पर्वतारोही फ्रैंक एस स्मिथे, एरिक शिप्टन और आर.एल. होल्ड्सवर्थ माउंट ने वर्ष 1931 की थी। जब वह एक माउंट की चढ़ाई से लौटने के बाद अपना रास्ता खो गये थे। उन्होंने ही इस स्थान को Valley of Flowers फूलों की घाटी नाम दिया था। यह उत्तराखंड राज्य के चमोली जिले में बद्रीनाथ धाम से 20 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। यह आधा किमी चौड़ी और 3 किलोमीटर लंबी है और 87 वर्ग किलोमीटर के क्षेत्रफल में फैली हुई है। इसमें 600 से अधिक फूलों की प्रजातियां पायी जाती है, जो पश्चिमी हिमालय की ठंडी चट्टानों में पनपते हैं। यहाँ पाई जाने वाली फूल प्रजातियों में से कुछ यूफोरबिया पाइलोसा, हिमालयन स्लिपर ऑर्किड, आइरिस काओमेन्सिस, एकोना इट और रोडोडेंड्रोन हैं। सभी फूलों का मौसम एक विशेष रूप से खिलने वाला होता है, इसलिए इन सभी को एक साथ देख पाना संभव नहीं है। ऐसा हो पाना एक संयोग है। यहाँ न केवल फूल, बल्कि कई जानवर भी भी देखने को मिलते है, जो यहां की शांत जलवायु में रहते हैं। इनमें से सबसे प्रमुख और सबसे दुर्लभ हिम तेंदुआ है, जो वास्तव में फूलों की घाटी का राजा है। इसके साथ ही यहाँ भूरा भालू, कस्तूरी मृग और नीली भेड़ जैसे जानवर भी पाए जाते हैं। 1982 में इसे राष्ट्रीय उद्यान के साथ-साथ यूनेस्को (UNESCO) की विश्व धरोहर स्थल का दर्जा भी दिया गया है।
Tags : उत्तराखंड उत्तराखंड प्रश्नोत्तरी भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Phoolon Ki Ghati Ki Khoj Kisne Ki Thi