पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट का मिलन स्थल कहां है?

Eastern Ghats and Western Ghats meet at the

(A) अनईमुडी
(B) नीलगिरी
(C) मलयगिरी
(D) अनाईमलई

Answer : नीलगिरी (Nilgiri Hills)

पूर्वी घाट और पश्चिमी घाट का मिलन स्थल नीलगिरी (Nilgiri) है। पूर्वी घाट भारत के दक्षिण में पूर्वी समुद्र तट के समानान्तर फैला हुआ है जबकि पश्चिमी घाट दक्षिण भारत के पश्चिमी समुद्र तट के सहारे फैला हुआ है। नीलगिरी की पहाड़ियां पूर्वी व पश्चिमी घाट को मिलाती है। नीलगिरी के दक्षिण में अनामलाई की पहाड़ी है, जो पालघाट के दर्रे द्वारा नीलगिरि से अलग हो गयी है, यह दर्रा 25 किमी. चौड़ा है और इसके द्वारा पूर्वी और पश्चिमी तट के बीच सरलता से आया-जाया जा सकता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Purvi Ghat Aur Pashchimi Ghat Ka Milan Sthal