रेडान जियो स्टेशन की स्थापना किस संस्था ने की है?
(A) भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन
(B) नासा
(C) भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर
(D) परमाणु ऊर्जा विभाग
Answer : भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) ने
Explanation : रेडान जियो स्टेशन की स्थापना भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र (बार्क) ने की है। बार्क Bhabha Atomic Research Centre (BARC) ने सिद्धार्थ विश्वविद्यालय परिसर में रेडान जियो स्टेशन की स्थापना मई 2022 में की है। इससे हिमालय की तलहटी समेत 100 किमी की परिधि में जमीन के भीतर होने वाली हलचल के आधार पर भूकंप का पूर्वानुमान लगाया जा सकेगा। साथ ही रेडिएशन के खतरों से बचाव के उपाय भी हो सकेंगे। रेडान जियो स्टेशन ने कार्य करना शुरू भी कर दिया है।बार्क की इस पहल का विश्वविद्यालय को भी लाभ मिलेगा। इस स्टेशन का डाटा सीधे मुंबई स्थित रिसर्च सेंटर को पहुंचेगा। वहां उसका विश्लेषण किया जाएगा। इस क्षेत्र में भूमि के नीचे के रेडियोधर्मी तत्वों से संबंधित जानकारी भी मिलती रहेगी।रेडान जियो स्टेशन का भार 100 किग्रा है। इसे दो वर्ग मीटर में स्थापित किया गया है। बता दे कि भाभा एटॉमिक रिसर्च सेंटर (बार्क) के विकिरणीय भौतिकी व सलाहकार प्रभाग के अध्यक्ष डा. बीके सप्रा ने दो सितंबर, 2021 को स्टेशन स्थापित करने का प्रस्ताव भेजा था। सिद्धार्थ विश्वविद्यालय प्रशासन ने इस पर सहमति दी थी।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams