राजस्थान में कृषक आंदोलन का प्रारंभ सर्वप्रथम कहां हुआ?

(A) बेगूं
(B) दूदवा—खारा
(C) बिजोलियां
(D) सिरोही

Question Asked : केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा 2019 (पेपर-II)

Answer : बिजोलियां

Explanation : राजस्थान में सर्वप्रथम 'कृषक आंंदोलन' बिजोलियां से वर्ष 1897 ई. में शुरु​ हुआ, जिसे 'धाक्कड़ जाट किसान आंदोलन' भी कहते हैं, जिसका नेतृत्व साधू सीताराम दास ने किया था। बिजौलिया के किसान धाकड़ जाति के लोग अधिक थे। बिजौलिया किसान आन्दोलन तीन चरणों में पुरा हुआ था। पहला चरण 1897 से 1916 तक, जिसका नेतृत्व - साधु सीताराम दास ने किया था। दूसरा चरण 1916 से 1923 तक जिसका नेतृत्व विजयसिंह पथिक ने और तीसरा चरण 1923 से 1941 तक जिसका नेतृत्व माणिक्यलाल वर्मा, हरिभाऊ उपाधाय, जमनालाल बजाज व रामनारायण चौधरी ने किया था। इसके कई प्रमुख कारण थे। जिनमें लगान की दरे अधिक थी, लाग-बाग कई तरह के थे, बेगार प्रथा का प्रचलन था, बिलौलिया किसानों से 84 प्रकार का लाग-बाग(टैक्स) वसुल किया जा जाता था आदि।
Tags : राजस्थान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajasthan Me Krishak Andolan Ka Prarambh Sarvapratham Kaha Hua