राज्यसभा का उम्मीदवार होने के लिए अल्पतम उम्र क्या है?

(A) 30 वर्ष
(B) 40 वर्ष
(C) 35 वर्ष
(D) 38 वर्ष की

Answer : 30 वर्ष की

Explanation : राज्यसभा का उम्मीदवार होने के लिए अल्पतम उम्र 30 वर्ष है। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 84 के अंतर्गत राज्यसभा सदस्यों की योग्यताएँ (Qualifications) होनी चाहिए– वह भारत का नागरिक हो, 30 वर्ष की आयु पूरी कर चुका हो, संसद द्वारा निर्धारित की गई अन्य योग्यताएँ धारण करता हो।
इसके अलावा वह जिस राज्य का वह प्रतिनिधित्व करना चाहता है, उस राज्य के संसदीय क्षेत्र का वह मतदाता हो (वर्ष 2003 में सरकार ने राज्यसभा के निर्वाचन के लिए यह बाध्यता समाप्त कर दी)।
इसके साथ ही सदस्यों के लिए अयोग्यताएँ (Disqualifications) भी निर्धारित की गई हैं; जैसे–
• यदि वह सरकार के अधीन किसी लाभ के पद पर है।
• यदि वह पागल या विकृत चित्त (Unsound Mind) है।
• यदि वह दिवालिया है।
• यदि संसद की किसी विधि के अंतर्गत अयोग्य है (अनुच्छेद 102)।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rajya Sabha Ka Ummidwar Hone Ke Liye Alpatam Umar Kya Hai