राज्यपाल का वेतन किस कोष से आता है?
(A) केन्द्र की संचित निधि से
(B) राज्य की संचित निधि से
(C) केन्द्र तथा राज्य की संचित निधि से 50:50 के अनुपात में
(D) राज्य की आकस्मिक निधि से
Answer : राज्य की संचित निधि से
राज्यपाल का वेतन राज्य की संचित निधि से आता है। याद रहे कि राज्यपाल ऐसी उपलब्ध्यिों, भत्तों और विशेषाधिकारों का हकदार होता है जो संसद विधि द्यारा अवधारित हो। यदि एक व्यक्ति को दो या दो से अधिक राज्यों का राज्यपाल नियुक्त किया जाता है, तो अनुच्छेद (158) (3) (A) के तहत राष्टपति आदेश द्वारा वेतन तथा भत्ते उन राज्यों के बीच निश्चित अनुपात में आवण्टित करेगा।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी, राज्यपाल
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams