रसमंजरी (Rasamanjari) के रचनाकार कौन है?

(A) केशवदास
(B) भूषण
(C) नंददास
(D) छीतस्वामी

Question Asked : UPSESSB TGT Exam 2019

Answer : नंददास (Nanddas)

भक्तिकाल के कवि नंददास जी का जन्म कासगंज के सोरों शूकरक्षेत्र में पं. जीवाराम शुक्ल के यहां सम्वत्- 1572 विक्रमी में हुआ था। नंददास जी, तुलसीदास जी के सगे चचेरे भाई थे। नंददास जी के पुत्र का नाम कृष्णदास था। नंददास ने अन्य प्रमुख कई रचनाएँ- रसमंजरी, अनेकार्थमंजरी, भागवत्-दशम स्कंध, श्याम सगाई, गोवर्द्धन लीला, सुदामा चरित, विरहमंजरी, रूप मंजरी, रुक्मिणी मंगल, रासपंचाध्यायी, भँवर गीत, सिद्धांत पंचाध्यायी, नंददास पदावली हैं।
Tags : सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rasamanjari Ke Rachnakar Kaun Hai