रात्रि में चमकने वाले पिंडों को किस नाम से जाना जाता है?

(A) खगोलीय पिंड
(B) उल्कापिंड
(C) तारामंडल
(D) क्षुद्रग्रह (ऐस्टेराइड्स)

Question Asked : SSC CGL Exam 2020 Tier-1

Answer : खगोलीय पिंड

Explanation : निशाकाश (रात्रि आकाश) में चमकने वाले पिंडों को खगोलीय पिंड के नाम से जाना जाता है। सूर्य, चंद्रमा और रात के समय आकाश में जगमगाते लाखों तारों को खगोलीय पिंड अथवा आकाशीय पिंड कहा जाता है। कुछ उल्काऐं बिना पूरी तरह जले पृथ्वी पर अंतरिक्ष से निकलकर पहुंच जाती हैं। इन्हें उल्का पिंड कहते हैं। मंदाकिनी के तारे कुछ सुंदर आकारों में सजे रहते है। इन्हें तारामंडल कहा जाता है। मंगल और बृहस्पति के मध्य मौजूद हजारों छोटे छोटे पिंडों के समूह को क्षुद्र ग्रह कहते हैं।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ratri Mein Chamkane Wale Pindo Ko Kis Naam Se Jana Jata Hai