रोलिंग प्लान को भारत में लागू करवाने का श्रेय किसे दिया जाता है?

(A) जी मिर्डल द्वारा
(B) डब्ल्यू ए लेविस द्वारा
(C) आर नर्कसे द्वारा
(D) ए सैमुअल्सन द्वारा

Question Asked : [UPPCS (Mains) 2016]

Answer : जी मिर्डल द्वारा

पिछड़े देशों के लिए 'रोलिंग प्लान' का सुझाव जी. मिर्डल द्वारा दिया गया था। इस व्यवस्था में प्लान अनवरत चलती रहती है। वर्ष 1978 में मोरार जी देसाई के नेतृत्व में वाले जनता पार्टी सरकार ने भारत में इसे स्वीकार किया था। परंतु इस योजना के परिणाम सकारात्मक नहीं रहे। फलत: वर्ष 1980 में इंदिरा गांधी के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार ने इसके सथान पर पुन: पंचवर्षीय योजनाओ को स्वीकार किया।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Rolling Plan Ko Bharat Main Lagu Karwane Ka Shrey Kise Diya Jata Hai