संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को कब अंगीकृत किया गया था?

When the Constitution of India was adopted by the Constituent Assembly

(A) 26 नवम्बर, 1949 को
(B) 15 अगस्त, 1949 को
(C) 2 अक्टूबर, 1949 को
(D) 15 नवम्बर, 1949 को

Answer : 26 नवम्बर, 1949

संविधान सभा द्वारा भारतीय संविधान को 26 नवम्बर, 1949 में अंगीकृत किया गया था। सम्पूर्ण संविधान निर्माण में 2 वर्ष 11 माह और 18 दिन लगे। इस कार्य पर लगभग 64 लाख रुपये व्यय हुए। संविधान के प्रारूप पर 114 दिन तक चर्चा चली। अन्तिम रूप में संविधान में 395 अनुच्छेद और 8 अनुसूचियां कायम की गईं। वास्तव में संविधान के प्रारूप में 7000 संशोधनों के लिए नोटिस प्राप्त हुए, लेकिन 2473 संशोधन ही प्रस्तुत किए गए। सभा की सम्पूर्ण कार्यवाही लोकतांत्रिक थी, सक्रिय वाद-विवाद के उपरांत ही इसकी प्रक्रिया पूरी की गई। संविधान की स्वीकृति के बाद संविधान के कुछ अनुच्छेद 26 नवम्बर, 1949 के दिन ही लागू कर दिये गये, जैसे नागरिकता निर्वाचन, अंतरिम संसद, अपकालिक एवं परवर्ती उपबंध, परन्तु शेष संविधान को 26 जनवरी, 1950 से अस्तित्व में लाया गया। 26 जनवरी, 1950 से भारत एक गणराज्य के रूप् में स्थापित हो गया।
Tags : भारतीय संविधान प्रश्नोत्तरी संविधान संविधान सभा
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Samvidhan Sabha Dwara Bhartiya Samvidhan Ko Kab Angikrit Kiya Gaya Tha