संविधान सभा में भारत के संविधान को कब स्वीकृत किया?

(A) 26 नवंबर 1949
(B) 15 अगस्त 1947
(C) 26 जनवरी 1850
(D) 12 दिसबंर 1976

Answer : 26 नवंबर 1949

Explanation : संविधान सभा में भारत के संविधान को 26 नवंबर, 1949 स्वीकृत किया था। प्रारूप समिति द्वारा जो प्रारूप संविधान तैयार किया गया, वह 21 फरवरी, 1948 को संविधान सभा के अध्यक्ष को सुपुर्द किया गया। इस पर आम जनता तथा संविधानवेत्ताओं के सुझाव एवं संशोधन आमंत्रित किए गए। इस संविधान प्रारूप पर आठ माह में 7635 संशोधन प्राप्त हुए, जिनमें से 2473 संशोधनों पर बहस कर स्वीकार किया गया। 26 नवंबर, 1949 को संविधान सभा ने भारतीय संविधान को अंतिम रूप प्रदान किया और इसी दिन इस पर अध्यक्ष के हस्ताक्षर हुए। संविधान के कुल 15 अनुच्छेद (अनुच्छेद 5,6,7, 8, 9, 60, 324, 366, 367, 272, 380, 388, 391, 392 एवं 393) 26 नवंबर, 1949 को ही लागू कर दिए गए, परंतु शेष संविधान 26 जनवरी, 1950 को लागू किया गया।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी संविधान सभा
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Samvidhan Sabha Mein Bharat Ke Samvidhan Ko Kab Swikrit Kiya