शनि ग्रह किस गैस से बना है?
(A) नाइट्रोजन
(B) हाइड्रोकार्बन
(C) अमोनिया
(D) A और B दोनों
Answer : नाइट्रोजन तथा हाइड्रोकार्बन
Explanation : शनि ग्रह नाइट्रोजन तथा हाइड्रोकार्बन गैस से बना है। शनि का आंतरिक ढांचा लोहा, निकल और चट्टानों (सिलिकॉन और ऑक्सीजन यौगिक) से बना है, जो धातु हाइड्रोजन की एक मोटी परत से घिरा है, तरल हाइड्रोजन और तरल हीलियम की एक मध्यवर्ती परत तथा एक बाह्य गैसीय परत है। ग्रह अपने ऊपरी वायुमंडल के अमोनिया क्रिस्टल के कारण एक हल्का पीला रंग दर्शाता है। शनि ग्रह सूर्य से छठा निकटतम, परंतु आकार में दूसरा बड़ा ग्रह है। यह अपने वलय (Ring) के लिए अधिक जाना जाता है, जो हजारों फीट लंबा है। यह वलय 20 किमी से अधिक मोटा है एवं 24 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से शनि की परिक्रमा कर रहा है।
....और आगे पढ़ें
Tags : शनि ग्रह
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams