शिवराज सिंह चौहान का जन्म कब हुआ था?

(A) 25 मार्च 1948
(B) 5 मार्च 1959
(C) 14 अप्रैल 1950
(D) 15 मार्च 1955

shivraj-singh-chouhan

Answer : 5 मार्च 1959

Explanation : शिवराज सिंह चौहान का जन्म 5 मार्च, 1959 को मध्य प्रदेश के सिहोर जिले के जैत गांव में हुआ था। उनके पिता का नाम श्री प्रेमसिंह चौहान और माता श्रीमती सुंदरबाई चौहान हैं। उन्होंने भोपाल के बरकतुल्ला विश्वविद्यालय से गोल्ड मेडल के साथ एमए (दर्शनशास्त्र) किया। छात्र जीवन से राजनीति का सफर शुरू करने के बाद वह स्कूल में कल्चर सेक्रेटरी का चुनाव हार गए, तो अगली बार मॉडल स्कूल छात्र संघ के अध्यक्ष बनकर माने। शिवराज बुधनी विधानसभा क्षेत्र में उनका जन्म हुआ और राज्य की जनता ने उन्हें इस सीट पर सफल भी बनाया। प्रदेश में मामाजी के नाम से मशहूर शिवराज सिंह चौहान की 1992 में साधना सिंह के साथ शादी हुई।

शिवराज सिंह चौहान का राजनीतिक सफर
शिवराज सिंह चौहान 2003-2004 में भारतीय जनता युवा मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे। 1990 में पहली बार बुधनी विधानसभा से विधायक बने। अगले ही साल वह पहली बार लोकसभा चुनाव भी जीते। वह पांच बार लगातार विधानसभा लोकसभा सीट से चुनाव जीते। इसके बाद वह 2005 से 2018 तक तीन बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री पद पर काबिज रहे। पिछले चुनाव में बीजेपी बहुमत से दूर रह गई, इस कारण उन्हें मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देना पड़ गया था, लेकिन अल्पमत में आने के बाद कमलनाथ ने इस्तीफा दिया और शिवराज चौथी बार मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री बने।
Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी मध्य प्रदेश प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shivraj Singh Chauhan Ka Janam Kab Hua Tha