शोला वन कहां पाए जाते हैं?

(A) नीलगिरी
(B) अन्नामलाई
(C) पालनी पहाड़ियों पर
(D) उपयुक्त सभी

Question Asked : Rajasthan ACF Exam 2019

Answer : उपयुक्त सभी

Explanation : शोला वन नीलगिरी, अन्नामलाई और पालनी पहाड़ियों पर पाए जाते हैं। 'शोला' शब्द तमिल शब्द 'कोलाइ' का अपभ्रंश रूप है, जिसका अर्थ होता है-ठंडा स्थान या जंगलाइन वनों में पाए जाने वाले वृक्षों में मगनोलिया, लैरेल, सिनकोना और वैटल का आर्थिक महत्त्व है। पर्वतीय क्षेत्रों में ऊँचाई बढ़ने के साथ तापमान में कमी आने के कारण प्राकृतिक वनस्पति में भी बदलाव आता है। यहां ऊंचाई वाले क्षेत्रों में शीतोष्ण कटिबंधीय और निचले क्षेत्रों में उपोष्ण कटिबंधीय प्राकृतिक वनस्पतियां पाई जाती है। तमिलनाडु, केरल और कर्नाटक प्रांत की पर्वत श्रृंखलाएँ उष्णकटिबंध क्षेत्र में पड़ती हैं और इनकी समुद्र तल से ऊंचाई लगभग 1500 मीटर है।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Shola Van Kaha Paye Jate Hain