स्वतंत्र भारत का पहला रेल बजट किसने प्रस्तुत किया था?

Who presented the first rail budget of independent India?

(A) जेम्स विल्सन
(B) आर के षणमुखम शेट्टी
(C) जॉन मथाई
(D) मोरारजी देसाई

Answer : जॉन मथाई (John Mathai)

स्वतंत्र भारत का पहला रेल बजट जॉन मथाई (John Mathai) ने प्रस्तुत किया था। तत्‍कालीन रेल मंत्री एवं वित्‍तमंत्री जॉन मथाई ने यह बजट वर्ष 1948 में पेश किया था। मथाई मद्रास क्रिश्चियन कॉलेज से अर्थशास्‍त्र में ग्रेजुएट थे। वे 1922 से 1925 तक मद्रास विश्‍वविद्यालय में पार्ट टाइम प्रोफेसर भी थे। उन्‍होंने देश के दो बजट पेश किये और फिर 1950 में इस्‍तीफा दे दिया, क्‍योंकि उस दौरान प्‍लानिंग कमीशन का दबाव बढ़ गया था। बतादें जॉन मथाई ही 1955 में स्‍थापित स्‍टेट बैंक ऑफ इंडिया के पहले चेयरमैन भी बने। 1955 से 1957 तक वो मुंबई विश्‍वविद्यालय के वाइस चांसलर बने और फिर केरल विश्‍वविद्यालय के पहले वाइस चांसलर। जॉन मथाई को आगे चलकर पद्मविभूषण से भी नवाज़ा गया।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी रेल बजट
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Swatantra Bharat Ka Pahla Rail Budget Kisne Prastut Kiya Tha