स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल कौन है?

Who is the first Governor General of independent India?

(A) पं. जवाहर लाल नेहरु
(B) लार्ड माउंटबेटन
(C) चक्रवर्ती राजगोपालाचारी
(D) जाकिर हुसैन

Answer : लार्ड माउंटबेटन (Louis Mountbatten)

स्वतंत्र भारत का प्रथम गवर्नर जनरल लार्ड माउंटबेटन (Louis Mountbatten) है। यह भारत के आखिरी वायसरॉय (1947) और स्वतंत्र भारतीय संघ के पहले गवर्नर-जनरल (1947-48) भी थे। उन्होंने देशी राजाओं को अपनी रियासतों को भारत संघ अथवा पाकिस्तान में विलयन करने के लिए प्रेरित करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका अदा की थी। लार्ड माउंटबेटन का जन्म 25 जून, 1900 ई. में फ़्रॉगमोर हाउस, विंडसर इंग्लैण्ड में हुआ और मृत्यु 27 अगस्त, 1979 ई. में डोनेगल बे, मुलैघमोर के पास, काउण्टी स्लाइगो, आयरलैण्ड में हुई।
Tags : भारत में प्रथम
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Swatantra Bharat Ka Pratham Governor General Kaun Hai