उष्णकटिबंधीय घास के मैदान किस नाम से जाने जाते हैं?

(A) प्रेवरी
(B) सवाना
(C) स्टैपी
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : सवाना

Explanation : उष्णकटिबंधीय घास के मैदान सवाना नाम से जाने जाते हैं। ऐसे क्षेत्र जहां 50 से 100 सेमी. तक औसत वर्षा दर्ज की जाती है, वहां अधिकतर उष्ण कटिबंधीय घास के मैदान (Tropical Grassland) पाये जाते हैं। इस प्रकार के वनांचल के आद्र भागों के आस-पास पतझड़ वृक्षों की कतारें या कुंज भी पाये जाते हैं यद्यपि अब कृषि क्षेत्रों और औद्योगिकीकरण के कारण घास के मैदान समाप्त होते जा रहे हैं लेकिन फिर भी जो स्थान बचे हैं उनमें वर्षा ऋतु में लंबी-लंबी घासें उग जाती हैं। उष्ण कटिबंधीय घास के मैदानी भाग कर्नाटक आंध्र तथा मध्य प्रदेश के पठारी भागों में देखे जा सकते हैं।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Ushna Katibandh Ghas Ke Maidan Kis Naam Se Jaane Jaate Hain