उत्साह के लक्षणों में कौन सा हार्मोन अधिक मात्रा में स्रावित होता है?

(A) वैसोप्रेसिन
(B) रिलेक्सिन
(C) एड्रीनेलिन
(D) टेस्टोस्टीरॉन

Question Asked : UKPSC ARO Exam 2019

Answer : एड्रीनेलिन

Explanation : एड्रिनेलीन या एपिनेफ्रीन नामक हार्मोन एड्रिनल मेला में साक्ति होता है, जिसके साब से हदय गति में वृद्धि होती है तथा शरीर में उत्तेजना का अनुभव होता है। इस हार्मोन की कमी से व्यक्ति का मन खिन्न रहने लगता है. ऐसे व्यक्तियों को कोकीन (Cocaine) एफेडीन (Ephedrine) इत्यादि औषधियों दी जाती हैं, जे कि अनुकम्मी तात्रिका ततुओं को प्रेरित करती हैं। इसे 'लड़ो या उड़ो' (Flight or Fight) हॉर्मोन कहते हैं. जोकि सकट काल एवं विशेष परिस्थितियों में उचित निर्णय लेने में सहयोग प्रदान करता है।
Tags : सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Utsaah Ke Lakshan Me Kaun Sa Hormone Adhik Matra Me Sravit Hota Hai