उत्तर प्रदेश का पहला कोरोना संक्रमण मुक्त जिला कौन बना है?

(A) कानपुर
(B) महोबा
(C) आगरा
(D) झांसी

Answer : महोबा

Explanation : उत्तर प्रदेश का पहला कोरोना संक्रमण मुक्त जिला महोबा बना है। 21 जून 2021 को महोबा में पूरे जिले में एक भी सक्रिय मरीज नहीं रह गया और न ही कोई नया केस मिला। जिले के सीएमओ डा. एमके सिन्हा ने बताया कि अगर सात दिनों तक कोई पॉजिटिव केस नहीं मिलता है तो शासन स्तर से जिले को कोरोना मुक्त घोषित कर दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि महोबा जिले में प्रतिदिन 1300 से अधिक संदिग्धों की जांच की जा रही है लेकिन एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। इस जिले में कोरोना का सबसे पहला केस पहली मई 2020 को मिला था। अभी तक जिले से एंटीजन, आरटीपीसीआर और टूनाट से 3,96,691 की जांच कराई जा चुकी है। इसमें 3,95,370 की रिपोर्ट मिल चुकी है। 1321 की रिपोर्ट प्रतिक्षारत है। अब तक की जांच में कुल 4264 संक्रमित मिले हैं जिसमें 4178 संक्रमण को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं। संक्रमण से 86 लोगों की मौत हुई है।
Related Questions
Web Title : Uttar Pradesh Ka Pahla Corona Sankraman Mukt Jila Kaun Bana Hai