उत्तर प्रदेश में पहला तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र किस बांध पर बना है?

(A) माताटिला बांध
(B) राजघाट बांध
(C) धनरौल बांध
(D) रिहंद बांध

Question Asked : Uttar Pradesh BEO Exam 2020

Answer : विंध्याचल की पहाड़यों (Vindhya Range)

Explanation : उत्तर प्रदेश में पहला तैरता सौर ऊर्जा संयंत्र रिहंद बांध पर बना है। सोनभद्र जिले में स्थित गोविंद बल्लभ पंत सागर या रिहंद बांध पर देश का सबसे बडा और यूपी का पहला तैरता हुआ सोलर प्लांट तैयार हो रहा है। अपने तरह का यह सोलर प्लांट 150 मेगावाट क्षमता का होगा। इससे मार्च 2020 से बिजली उत्पादन शुरू कर सकता है। जलाशय पर तैरते इन सोलर प्लांट से अगले 25 वर्षों तक बिजली मिलेगी जो अंडरग्राउंड केबिल के जरिए यूपी पॉवर कारपोरेशन के ट्रांसमिशन ग्रिड पर जाएगी। 50-50 मेगावाट के तीन प्रोजेक्ट अलग-अलग कंपनियों के जिम्मे हैं।
Tags : उत्तर प्रदेश प्रश्नोत्तरी भूगोल प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Uttar Pradesh Me Pahla Tairta Saur Urja Sanyantra Kis Bandh Par Bana Hai