विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता कौन है 2020

Explanation : विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अनुराग श्रीवास्तव है। विदेश मंत्रालय का उन्हें नया प्रवक्ता 6 मार्च को बनाया था जबकि उन्होंने 6 अप्रैल 2020 को पदभार ग्रहण किया। उन्होंने रवीश कुमार की जगह ली, जिन्हें क्रोएशिया में भारत का राजदूत बनाया गया। रवीश कुमार को अगस्त 2017 में विदेश मंत्रालय का प्रवक्ता नियुक्त किया गया था। भारतीय विदेश सेवा (आईएफएस) के 1999 बैच के अधिकारी अनुराग श्रीवास्तव इससे पहले श्रीवास्तव इथियोपिया और अफ्रीका संघ में भारतीय राजदूत की भूमिका निभा रहे हैं।

इथोपिया में राजदूत बनाए जाने से पहले अनुराग श्रीलंका में भारतीय हाई कमीशन में राजनीतिक विंग के प्रमुख थे। वह यहां भारत के सहयोग से चलाए जा रहे विकास कार्यों की निगरानी में जुटे थे। वह संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी मिशन में भी सेवा दे चुके हैं। वहां उन्होंने मानवाधिकार, शरणार्थी और व्यापार से जुड़े मुद्दों को निपटाया। वह दिल्ली में विदेश मंत्रालय में भी अलग-अलग पदों पर काम कर चुके हैं, जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान डिवीजन और एक्सटर्नल पब्लिसिटी डिवीजन शामिल हैं।

श्रीवास्तव के पास इंजीनियरिंग और बिजनेस मैनेजमेंट की डिग्री है और भारतीय विदेश सेवा में आने से पहले वह कुछ समय के लिए कॉर्पोरेट सेक्टर में भी काम कर चुके हैं। नौकरी करने के दौरान ही उन्होंने UPSC (यूनियन पब्लिक सर्विस कमीशन) परीक्षा की तैयारी की। फिर साल 1999 में उनका चयन IFS यानी भारतीय विदेश सेवा के लिए हुआ। उन्होंने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से डिप्लोमैटिक स्टडीज में पोस्ट ग्रैजुएशन डिप्लोमा भी किया है।

(A) रवीश कुमार
(B) अनुराग श्रीवास्तव
(C) राजनाथ सिंह
(D) निर्मला सीतारमण

organisations-heads

Answer : अनुराग श्रीवास्तव

Tags : करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Videsh Mantralay Ke Pravakta Kaun Hai