विश्व का चीनी का कटोरा किसे कहते हैं?

(A) क्यूबा
(B) चिली
(C) भारत
(D) हवाना

Answer : क्यूबा

विश्व का चीनी का कटोरा (Sugar bowl) क्यूबा को कहते हैं। कैरेबियन सागर में स्थित क्यूबा की राजधानी हवाना है। यह क्यूबा का सबसे बड़ा शहर भी है। जबकि क्यूबा दूसरा सबसे बड़ा शहर सेंटिआगो डे है। क्यूबा गणराज्य में क्यूबा द्वीप, इस्ला दी ला जुवेतुद आदि कई द्वीप समूह शामिल हैं। क्यूबा, कैरेबियाई समूह में सबसे ज्यादा आबादी वाला द्वीप है, जिसमें 11 लाख से ज्यादा लोग निवास करते हैं। वक्त के साथ अलग-अलग जगह से पहुंचे लोगों और उपनिवेश का असर यहां की संस्कृति पर स्पष्ट रूप से दिखाई पड़ता है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी विश्व का आर्थिक भूगोल
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishwa Ka Chini Ka Katora Kise Kahte Hai