विश्व की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला कौन सी है?

Which is the Longest Continental Mountain Range in the World

(A) हिमालय
(B) एण्डीज
(C) रॉकीज
(D) आल्पस

Answer : एण्डीज (Andes) पर्वतमाला

विश्व की सबसे लंबी पर्वत श्रृंखला एण्डीज (Andes) माला है। यह दक्षिणी अमेरिका के पश्चिमी तट पर टेग-डेल-फ्यूगों से पनामा तक लगभग 4700 मील तक विस्तृत है। कुल मिलाकर यह पर्वतमाला 7000 किमी तक चलती है और लगभग 200 किमी की औसत चौड़ाई रखती है। इस पर्वतमाला की औसत ऊँचाई 4000 मीटर (13000 फ़ुट) है। ऐन्डीज़ दक्षिण अमेरिका के सात देशों - अर्जेन्टीना, चिली, बोलिविया, पेरू, ईक्वाडोर और वेनेज़ुएला से गुज़रती है, लेकिन चिली में इसका विस्तार सबसे अधिक है। यह पर्वत शृंखला नवीन मोडदार होने के साथ इसका संबंध अभिसारी प्लेट सीमांत होने के कारण यह भूकंप व ज्वालामुखी से प्रभावित है।
Tags : भूगोल प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Vishwa Ki Sabse Lambi Parvat Shrinkhala Kaun Si Hai