वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) का पहली बार प्रयोग कहां हुआ?

(A) उत्तरी परावुर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, केरल
(B) नोक्सेन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, नगालैंड
(C) मापुसा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, गोआ
(D) नम्बोल विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, मणिपुर

Question Asked : CAPF Exam, 2019

Answer : नोक्सेन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, नगालैंड

Explanation : भारत निर्वाचन आयोग द्वारा पहली बार वोटर वेरीफाएबल पेपर ऑडिट ट्रेल (VVPAT) का प्रयोग नोक्सेन विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र, नगालैंड के चुनाव में 2013 में किया गया था। जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट ने वीवीपैट मशीन (VVPAT Machine) बनाने और इसके लिए पैसे मुहैया कराने के केंद्र सरकार को आदेश दिए थे। 2014 के लोकसभा चुनाव में वीवीएपीएटी का इस्तेमाल लखनऊ, गांधीनगर, बैंगलोर दक्षिण, चेन्नई सेंट्रल, जादवपुर, रायपुर, पटना साहिब और मिजोरम निर्वाचन क्षेत्रों में हुआ था। भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड इसके लिए मशीनों का निर्माण करता है। मतदाता EVM पर अपने पसंदीदा प्रत्याशी के नाम के सामने वाले नीले बटन को दबाने के बाद VVPAT पर विजुअली सात सेकंड तक देख सकता है कि उसने किसे वोट किया है, यानी कि उसका वोट उसके अनुसार ही पड़ा है या नहीं।
Tags : चुनाव आयोग
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Voter Verifiable Paper Audit Trail