भारत में बनी पहली 3D फिल्म कौन सी है?

(A) मिर्च मसाला
(B) पिरावी
(C) तबरन क​थे
(D) माई डियर कुट्टिचातन

3d-film
Question Asked : Haryana Police Constable (GD) Exam 2016

Answer : माई डियर कुट्टिचातन (My Dear Kuttichathan)

Explanation : भारत में बनी पहली 3D फिल्म माई डियर कुट्टीचातन है। यह एक 24 अगस्त, 1984 में रिलीज हुई भारतीय मलयालम काल्पनिक फिल्म है। जिसका निर्देशन जिजो पुनोनोस ने किया था। इसका निर्माण नवोदय स्टूडियो के तहत जिजो के पिता नवोदय अप्पचन ने किया था, इसकी पटकथा रघुनाथ पलेरी द्वारा लिखी गई थी। इस फिल्म को बनाने में 25 करोड़ रुपये लगे। इसे बेस्ट बाल कलाकार का राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड भी मिल चुका है। वर्ष 1997 में इसे छोटा चेतन के रूप में भी हिंदी में डब किया गया था, जो 1.30 करोड़ की कमाई के साथ बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी।
Tags : फिल्म प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, B.Ed., Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Which Was The First 3d Movie Made In India