यदि पंचायत भंग हो जाती है तो किस अवधि के अन्दर निर्वाचन करना अनिवार्य है?

If Panchayat is dissolved then within which period it is mandatory to make an election

(A) 1 माह
(B) 3 माह
(C) 6 माह
(D) 1 माह

Answer : 6 माह

यदि पंचायत भंग हो जाती है तो 6 माह की अवधि के अन्दर निर्वाचन करना अनिवार्य है। भारतीय संविधान के 73वें संविधान संशोधन अधिनियम, 1992 द्वारा संविधान के भाग 9 जोड़ा गया। इस भाग में पंचायतों का गठन (अनुच्छेद 243 ख), उनका निर्वाचन, शक्तियाँ इत्यादि का वर्णन है। इसके अनुसार अगर पंचायत भंग हो जाती है तो 6 माह के अन्दर पंचायत चुनाव करवाना अनिवार्य है।
Tags : राजव्यवस्था प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Yadi Panchayat Bhang Ho Jati Hai To Kis Avadhi Ke Andar Nirvachan Karna Anivary Hai