1857 की क्रांति के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री कौन था?

(A) चर्चिल
(B) पामर्स्टन
(C) एटली
(D) ग्लेडस्टोन

Question Asked : UPPSC 1991

Answer : पामर्स्टन

वर्ष 1857 की क्रांति के समय ब्रिटिश प्रधानमंत्री चर्चिल था। 11 मई, 1857 का विद्रोह भारत का प्रथम स्वतंत्रता संग्राम माना जाता है। बहादुर शाह जफर को इस विद्रोह का नेतृत्व सौंपा गया। कानपुर में अंतिम मराठा पेशवा बाजीराव द्वितीय के दत्तक पुत्र नाना साहेब ने, बरेली में रूहेलखंड के भूतपूर्व शासक के उत्तराधिकारी खान बहादुर ने, बिहार में जगदीशपुर के जमींदार कुंवर सिंह ने, झांसी में रानी लक्ष्मीबाई ने, फतेहपुर में अजीमुल्ला ने, इलाहाबाद में लियाकत अली ने, लखनऊ में बेगम हजरत महल ने विद्रोह का नेतृत्व किया। इस विद्रोह के समय ब्रिटेन में प्रधानमंत्री पामर्स्टन था। सनद रहे कि, विंस्टन चर्चिल दूसरे विश्वयुद्ध के समय ब्रिटेन का प्रधानमंत्री था। जबकि एटली दूसरे विश्व युद्ध के पश्चात् ब्रिटेन का प्रधानमंत्री था। वही, ग्लेडस्टोन भी ब्रिटिश प्रधानमंत्री थे।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 1857 Ki Kranti Ke Samay British Pradhan Mantri Kaun Tha