अमेरिका के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश सेना का कमांडर कौन था?

(A) चार्ल्स कार्नवालिस
(B) लार्ड कर्जन
(C) लार्ड वेलेजली
(D) लार्ड रिपन

Question Asked : UK Group C Exam 2020

Answer : चार्ल्स कार्नवालिस

Explanation : अमेरिका के स्वतंत्रता संग्राम के दौरान ब्रिटिश सेना का कमांडर चार्ल्स कार्नवालिस था। 4 जुलाई 1776 को, तेरह अमेरिकी कॉलोनियों ने दूसरी बार फिलाडेल्फिया में सम्मेलन किया। थॉमस जेफरसन द्वारा एक पेपर का मसौदा तैयार किया गया था और तेरह प्रमुख उपनिवेशों द्वारा कांग्रेस में स्वतंत्रता की घोषणा को सर्वसम्मति से स्वीकार किया गया था। इस ऐतिहासिक दस्तावेज ने विद्रोह की घोषणा की। जहां अमेरिकी विद्रोहियों का नेतृत्व वाशिंगटन कर रहे थे वहीं ब्रिटिश कमांडर कार्नवालिस था जो बाद में बंगाल का गवर्नर-जनरल भी बना। अमेरिका के पहले राष्ट्रपति जॉर्ज वाशिंगटन के नेतृत्व में ब्रिटिश साम्राज्य के खिलाफ लड़ाई लड़ी गई। 30 अप्रैल, 1789 से चार मार्च 1797 तक जॉर्ज वाशिंगटन संयुक्त राज्य अमेरिका के राष्ट्रपति पद पर रहे।
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : America Ke Swatantrata Sangram Ke Dauran British Sena Ka Commander Kaun Tha