ब्रह्म समाज के संस्थापक कौन थे? Brahmo Samaj Ke Sansthapak

(A) एम.जी. रानोड
(B) स्वामी विवेकानंद
(C) राजा राम मोहन रॉय
(D) दयानंद सरस्वती

raja-ram-mohan-roy
Question Asked : MP Police Constable (General Duty) Exam 2017

Answer : राजा राम मोहन रॉय (Ram Mohan Roy)

Explanation : ब्रह्म समाज के संस्थापक राजा राममोहन राय थे। इन्होंने उर्दू एवं फारसी की शिक्षा पटना में रह कर प्राप्त की थी। राजा राममोहन राय के पश्चात केशवचंद्र सेन ने ब्रह्म समाज को आगे बढ़ाया। इनके प्रेरणा से पटना एवं गया में ब्रह्म समाज की शाखाएं स्थापित की गई। 1866 में कृष्ण नंदन घोष द्वारा भागलपुर में ब्रह्म समाज की बिहार में प्रथम शाखा स्थापित की गई। शीघ्र ही पटना, मुंगेर, जमालपुर आदि जगहों पर भी इसकी शाखाएं स्थापित की गई। इसके द्वारा समाज से अन्धविश्वास को दूर करने, नैतिक आचरण पर बल देने, एकेश्वरवाद पर बल देने जैसे समाज सुधार के कार्यों को किया गया। ब्रह्म समाज ने बिहार में समाज सुधार एवं शिक्षा के क्षेत्र में व्यापक कार्य किए। बिहार से जुड़े नेताओं में गुरु प्रसाद सेन, प्रकाश चन्द्र राय, कामिनी देवी आदि का नाम उल्लेखनीय है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Who Was The Founder Of Brahmo Samaj