1905 में बंगाल विभाजन किस वायसराय ने किया?

Which viceroy announced the partition of Bengal in 1905

(A) लॉर्ड हार्डिंग
(B) लॉर्ड कर्जन
(C) लॉर्ड लिटन
(D) लॉर्ड मिन्टो

Answer : लॉर्ड कर्जन (Lord Curzon)

1905 में बंगाल विभाजन लॉर्ड कर्जन (Lord Curzon) वायसराय ने किया। लॉर्ड एल्गिन के बाद 1899 ई. कर्जन वायसराय बनकर भारत आया। इसने भारतीय पुरातत्व विभाग की स्थापना की। कर्जन के भारत विरोधी कार्यों में सर्वाधिक महत्वपूर्ण कार्य 1905 ई. में बंगाल विभाजन था। इसने राष्ट्रीय आंदोलन को दबाने व कमजोर करने के उद्देश्य से प्रशासनिक असुविधाओं का आरोप लगाकर बंगाल को दो भागों में बांटा। विभाजन 16 अक्टूबर, 1605 ई. को प्रभावी हुआ। उस दिन पूरे बंगाल में विरोध-प्रदर्शन हुए रैलियां तथा जुलूस निकाले गये। कर्जन ने इस कार्य के द्वारा हिन्दू और मुसलमान में मतभेद पैदा करने का प्रयत्न किया। परंतु विभाजन का विरोध होने के कारण लॉर्ड हार्डिंग ने 1911 ई. में इस विभाजन को समाप्त कर दिया।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : 1905 Mein Bangal Vibhajan Kis Vayasray Ne Kiya