1959 तक पाकिस्तान की राजधानी कहां थी?
(A) इस्लामाबाद
(B) कराची
(C) लाहौर
(D) हैदराबाद
Explanation : कराची 1947 से 1959 ई. तक पाकिस्तान की राजधानी थी बाद में कुछ समय के लिए (1959 से 1960) रावलपिंडी को पाकिस्तान की राजधानी बनाया गया था। (जनरल अयूब खान द्वारा घोषित) लेकिन 1960 से इस्लामाबाद पाकिस्तान की राजधानी है। देश की राजधानी को कराची से इस्लामाबाद स्थानांतरित करने के कई कारण गिनाए गए थे। कहा गया कि उन्हें राजधानी एक ऐसे शहर में चाहिए जहां उससे संबंधित कार्यालयों के लिए पर्याप्त इमारतें होने के साथ-साथ नई इमारतों के लिए भी जगह मौजूद हो। इन्हीं मांगों के कारण साल 1960 में राष्ट्रपति मुहम्मद अयूब खान की अगुवाई में उस कार्यकाल वाली सरकार ने राजधानी के लिए रावलपिंडी के पास के इलाके को चुना, जिसे इस्लामाबाद नाम दिया गया। इस प्रांत को राजधानी चुनने की सबसे बड़ी वजह थी कि यह रावलपिंडी और भारत-पाक के बीच विवादित हिस्से कश्मीर से काफी करीब था। कश्मीर को हथियाने के मंसूबे से चली अपनी कूटनीतिक चालों को चलने में सुविधा के लिहाद से पाक ने इस्लामाबाद को देश की राजधानी घोषित कर दी।
....अगला सवाल पढ़े
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी, विश्व इतिहास प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams