हुमायूँनामा की रचना किसने की थी?

Who wrote Humayun-Nama?

(A) बाबर
(B) हुमायूं
(C) गुलबदन बेगम
(D) जहांगीर

Answer : गुलबदन बेगम (Gulbadan Begum)

हुमायूँनामा की रचना गुलबदन बेगम (Gulbadan Begum) ने की थी। गुलबदन बेगम बाबर की पुत्री तथा हुमायूं की बहन थी। हुमायूंनामा में मुगल साम्राज्य का वर्णन है। इसमें हुमायूँ को काफी विनम्र स्वभाव का बताया गया है और इस जीवनी के तरीके से उन्होंने हुमायूँ को क्रोधित और उकसाने की कोशिश भी की है। बाबर ने तुर्की भाषा में 'तुजुके बाबरी' नामक आत्मकथा लिखी तथा जहांगीर ने फारसी भाशा में 'तुजुके जहांगीरी-नामक आत्मकथा लिखी।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी लेखक और उनकी रचनाएँ
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Humayun Nama Ki Rachna Kisne Ki Thi