सेंट थॉमस चर्च कहां स्थित है?

(A) असम
(B) गोवा
(C) केरल
(D) पश्चिम बंगाल

Question Asked : SSC FCI Exam 2004, (10+2) 2011

Answer : केरल (Kerala)

प्राचीन सेंट थॉमस चर्च केरल (Kerala) में स्थित है। सेंट थॉमस चर्च को 1598 में पुर्तगालियों के द्वारा बनवाया गया था। यह चर्च, दीव किले के अंदर स्थित एक ऊंचे से प्‍लेटफार्म पर स्थित है। इस चर्च का निर्माण गोथिक वास्‍तुकला में किया गया है। चर्च की इमारत में सफेद बाहरी दीवारों पर पुर्तगाली काल के कई चित्र बने हुए है। इस संग्रहालय/चर्च में मसीह और वर्जिन मैरी की पत्‍थर की मूर्तियां रखी गई है। इसके अलावा, संग्रहालय में अन्‍य महत्‍वपूर्ण पुरातात्विक वस्‍तुएं जैसे - जीवाश्‍मीकृत लकड़ी, शैडो क्‍लॉक, सेंट बेनेडिक्‍ट और सेंट थॉमस की संगमरमर की मूर्तियां, प्राचीन मूर्तियां और ऐतिहासिक स्‍थलों की कलाकृतियों को रखा गया है।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी केरल
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : St Thomas Church