माउंटबेटन योजना क्या थी?

(A) डूरंड योजना
(B) मार्ले-मिंटो सुधार
(C) भारत विभाजन
(D) वेवेल योजना

Question Asked : UPPSC 1994

Answer : भारत विभाजन

सर्वप्रथम ब्रिटिश प्रधानमंत्री एटली ने ही अपने फरवरी घोषणा—पत्र (20 फरवरी) में यह ​कहा कि जून, 1948 तक अंग्रेज भारत छोड़ देंगे। परंतु वास्तविक स्वतंत्रता हमें माउंटबेटन योजना से ही प्राप्त हो सकी। माउंटबेटन 24 मार्च, 1947 को गवर्नर जनरल बनकर भारत आया था। उसने भारत के नेताओं से बातचीत कर इस निष्कर्ष पर पहुँचे थे कि भारत का विभाजन (Partition of India) ही इसका हल है। महात्मा गांधी ने माउंटबेटन से मिलकर इस विभाजन को रोकने का काफी प्रयत्न किया लेकिन वे असफल रहे। लॉर्ड माउंटबेटन लन्दन गए और वहां के अधिकारीयों से बातचीत कर यहाँ लौटे तथा 3 जून, 1947 को एक योजना प्रकाशित की जो 'माउंटबेटन योजना' के नाम से जानी जाती है। इसके अनुसार 15 अगस्त को भारत व 14 अगस्त को पाकिस्तान स्वतंत्र देश हो गए।
Tags : आधुनिक इतिहास आधुनिक भारत इतिहास प्रश्नोत्तरी स्वतंत्रता आंदोलन
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Mountbatten Yojana Kya Thi