नव मुसलमान कौन थे?

(A) दिल्ली के पास बसे मंगोलों के वंशज जिन्होंने इस्लाम स्वीकार कर लिया था
(B) इस्लाम स्वीकार करने वाले हिंदू
(C) खलजी सुल्तान
(D) इलबारी सुल्तान

Question Asked : [MPPSC (Pre) Opt. History 2010]

Answer : दिल्ली के पास बसे मंगोलों के वंशज जिन्होंने इस्लाम स्वीकार कर लिया था

सुल्तान बनने के बाद अलाउद्दीन खिलजी दिल्ली के निकट बसे 'नवमुस्लिमों' (नये मुसलमानों) के साथ कठोरता से पेश आया। नव मुसलमान मुख्यत: दिल्ली के पास बसे मंगोलों के वंशज थे जिन्होंने कालांतर में इस्लाम धर्म को अंगीकार कर लिया था। वे असंतुष्ट एवं व्यग्र थे, ​क्योंकि अपनी अधिवास भूमि में उनको पद प्राप्त करने अथवा अन्य लाभों की उच्चकांक्षाएं पूरी नहीं हुई। जब अलाउद्दीन की सेना गुजरात विजय कर लौट रही थी, तब वे वस्तुत: विद्रोह कर उठे। सुल्तान ने सभी 'नव मुस्लिमों' को अपनी नौकरी से अलग कर दिया, जिससे उनका असंतोष और भी बढ़ गया। निराश होकर उन्होंने सुल्तान की हत्या कर षड्यंत्र रचा किंतु भेद खुल गया और सुल्तान ने उन सबका संहार कर डालने की आज्ञा दे दी। इस तरह एक ही दिन में बीस से तीस हजार के बीच नव मुस्लिम निर्दयतापूर्वक कत्ल कर दिये गये। इस कार्यवाही का विवरण इसामी और बरनी ने किया है।
Tags : इतिहास प्रश्नोत्तरी प्राचीन काल भारत मध्यकालीन भारत
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Nav Musalman Kaun The