द्वितीय पंचवर्षीय योजना किस मॉडल पर आधारित थी?

(A) सोलो मॉडल
(B) डोमर मॉडल
(C) रॉबिन्सन मॉडल
(D) महालनोबिस मॉडल

Question Asked : MPPCS (Pre) 2015

Answer : महालनोबिस मॉडल

द्वितीय पंचवर्षीय योजना महालनोबिस मॉडल पर आधारित थी। इस योजना का कार्यकाल 01 अप्रैल, 1956 से 31 मार्च, 1961 था। प्रो पी सी महालनोबिस के मॉडल पर आधारित इस योजना का लक्ष्य 'तीव्र औद्योगीकरण' था। आर्थिक योजना और सांख्यिकी विकास के क्षेत्र में प्रशांत चंद्र महालनोबिस के उल्लेखनीय योगदान के सम्मान में भारत सरकार द्वारा उनके जन्म दिवस 29 जून को प्रतिवर्ष 'साख्यिकी दिवस' के रूप में मनाती है। राउरकेला (उड़ीसा), भिलाई (छत्तीसगढ़), एवं दुर्गापुर (प. बंगाल) इस्पात संयंत्रों की स्थापना के साथ इन्टेग्ररल कोच फैक्टरी एवं चितरंजन लोकोमोटिव्स भी इसी योजना की देन थी।
Tags : अर्थव्यवस्था प्रश्नोत्तरी द्वितीय पंचवर्षीय योजना पंचवर्षीय योजना
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Dwitiya Panchvarshiya Yojana Kis Model Par Aadharit Thi