बैंगनी रंग को संस्कृत में क्या कहते हैं?

(A) कृष्णः
(B) शुक्लः
(C) धूम्रवर्ण:
(D) इनमें से कोई नहीं

Answer : धूम्रवर्ण:

Explanation : बैंगनी रंग (Purple Colour) को संस्कृत में धूम्रवर्ण: कहते है। संस्कृत में रंगों के नाम अधिकतर TGT, PGT, UGC, TET आदि परीक्षाओं में ​अधिकतर पूछे जाते है। Colours Name in Sanskrit संस्कृत में कलर के नाम के अंतर्गत संस्कृत में रंगों के 10 नाम भी अकसर गूगल पर सर्च किये जाते है। संस्कृत में रंगों के मुख्य नाम जैसे–आसमानी – आकाशवर्ण:, काला – श्यामः, गुलाबी – पाटल:, नीला – नीलः, पीला – पीतः, लाल – लोहित:, सफेद – श्वेतः, हरा – हरितः आदि हैं। बता दे कि विश्व की सबसे प्राचीन भाषा संस्कृत (Sanskrit) उत्तराखंड की द्वितीय राजभाषा है। कईयों आधुनिक भारतीय भाषाएँ जैसे–हिंदी, मराठी, सिंधी, पंजाबी, नेपाली आदि संस्कृत से ही उत्पन्न हुई हैं। भारतीय संविधान की आठवीं अनुसूची में संस्कृत भाषा को भी सम्मिलित किया गया है।
Tags : संस्कृत अनुवाद संस्कृत शब्दकोश
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Baigani Rang Ko Sanskrit Mein Kya Kehte Hain