सांख्य शास्त्र का प्रतिपादन किसने किया?

(A) बुद्ध
(B) जैन
(C) चार्वाक
(D) महर्षि कपिल

Question Asked : Chhattisgarh PSC Pre-Exam 2017

Answer : महर्षि कपिल (Maharishi Kapil)

सांख्य शास्त्र का प्रतिपादन महर्षि कपिल ने किया। सांख्यशास्त्र का उद्देश्य तत्वज्ञान के द्वारा मोक्ष प्राप्त करना है। ब्राह्मण ग्रंथों में यज्ञकर्म के द्वारा अपवर्ग की प्राप्ति बतलाई गई है। कर्मकांड के विपरीत ज्ञानकांड को महत्व देना सांख्य की सबसे बड़ी विशेषता है। उपनिषदों में ज्ञान को कर्म से श्रेष्ठ माना गया है।
Tags : कला और संस्कृति प्रश्नोत्तरी सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी
Related Questions
Web Title : Sankhya Shastra Ka Pratipadan Kisne Kiya