अत्याचार में कौन सा उपसर्ग है?

(A) आचार
(B) अत्य
(C) अति
(D) चार

Answer : अति

Explanation :अत्याचार में 'अति' उपसर्ग है। जिसमें अति (उपसर्ग) + आचार (शब्द) है। उपसर्ग उस शब्दांश या अव्यय को कहते हैं, जो किसी शब्द अथवा अव्यय के आदि में जुड़कर उसके अर्थ में विशेषता या परिवर्तन उत्पंन करते हैं; जैसे- आचार के पहले 'अति' उपसर्ग लगने से अत्याचार शब्द बन गया है। उपसर्ग के प्रयोग से शब्द के अर्थ में विशेषता आ जाती है। हिंदी उपसर्ग में अति (अधिक) से बनने वाले शब्द हैं-
अतिकाल, अत्याचार, अत्यधिक, अतिरिक्त, अतिमानव, अतिव्याप्ति, अतिशय, अत्यंत, अत्युक्ति, अत्यावश्यक, अतिप्रिय, अतिरंजित, अतिचार, अतिक्रमण, आदि।
Tags : उपसर्ग शब्द सामान्य हिन्दी प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, IBPS, SSC, Railway, NDA, Police Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Atyachar Mein Kaun Sa Upsarg Hai