आकाश में तारे टिमटिमाते क्यों दिखते हैं?

(A) प्रकाश का अपर्वतन
(B) प्रकाश का परार्वतन
(C) प्रकाश का विवर्तन
(D) प्रकाश का वर्ण-विक्षेपण

Question Asked : [RRB Gorakhpur JE Exam 19-12-2004]

Answer : प्रकाश का अपर्वतन

आकाश में तारे टिमटिमाते प्रकाश का अपवर्तन दिखते है। वायुमंडल में वायु की विभिन्न घनत्व वाली विभिन्न परतें पायी जाती है। जब तारों से प्रकाश चलता है तो उसका​ विभिन्न परतों में लगातार अपवर्तन होता रहता है। चूंकि वायु की परतें स्थिर नहीं होती। इसलिए हमें यह महसूस होता है कि तारे भिन्न-भिन्न समयान्तरालों में भिन्न स्थितियों में है अर्थात् तारे हमें टिमटिमाते हुए प्रतीत होते हैं।
Tags : प्रकाशिकी भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी
Useful for : UPSC, State PSC, SSC, Railway, NTSE, TET, BEd, Sub-inspector Exams
करेंट अफेयर्स 2023 और नवीनतम जीके अपडेट के लिए GK Prashn Uttar YouTube चैनल को सब्सक्राइब करें
Related Questions
Web Title : Aakash Mein Tare Timtimate Kyu Dikhate Hain